Posts

Showing posts from June, 2019
Image
आत्मा क्या होती हैं ? By: Sohan rai June 12, 2019 06:52am 1 / 3 आत्मा क्या होती हैं ? आत्मा एक प्रकाश पुंज हैं जो की परम्प्रकाश पुंज का अंश हैं. पूरा ब्रह्म्हांड ब्रह्म उर्जा से चालित हैं . जिसमें यह पूरी सृष्टि निहित हैं . इस ब्रह्म उर्जा का न कोई आदि न अंत हैं .वह अति आनंददायक अति वृहद प्रकाश पुंज हैं ,जो कण कण में व्याप्त हैं . इस अनंत उर्जा को हम परमात्मा कहते हैं .आत्मा इसी परमात्मा से निकली हुई एक प्रकाश पुंज हैं . 2 / 3 आत्मा को हम एक स्वतंत्र आत्मा भी कहते हैं परमब्रह्म उर्जा जब एक प्रकाश पुंज के रूप में निकल कर एक शरीर को धारण करती हैं तो वह आत्मा कहलाती हैं . इस आत्मा को हम एक स्वतंत्र आत्मा भी कहते हैं . जिस पल उर्जा एक आत्मा के रूप में शरीर को धारण करती हैं वही से उसकी अध्यात्मिक यात्रा शुरू हो जाती हैं .जब यह आत्मा परमात्मा रुपी उर्जा से निकल कर कई शरीरो से होते हुए वापिस परमब्रह्म प्रकाश पुंज के साथ एकीकर हो जाती हैं तो आत्मा को मोक्ष की उपलब्धि होती हैं और उसकी अध्यात्मिक यात्रा का अंत हो जाता हैं . 3 / 3

भुत के अनोखे तत्थ जिसे आप नही जानते होंगे?

Image
किसी खंडहर में अंधेरा और फिर अचानक कोई टक टक की आवाज. ऐसी परिस्थितियों में डर लगने लगता है, बदन में झुरझुरी सी होती है. लेकिन यह डर आता कहां से है? डर या भय, इसका सामना हर इंसान करता है. क्या वाकई कोई चीज हमें डराना चाहती है या फिर मस्तिष्क भ्रम पैदा कर हमें असुरक्षित महसूस कराता है. असाधारण घटनाओं का वैज्ञानिक अध्ययन करने वाली पैरासाइकोलॉजी, इसी डर का जवाब खोजने की कोशिश कर रही है. बकिंघमशायर न्यू यूनिवर्सिटी में मनोविज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. कायरन ओकीफ कहते हैं, "पैरासाइकोलॉजिस्ट मुख्य रूप से तीन प्रकार की रिसर्च में शामिल हैं. पहला इलाका है, विचित्र किस्म का आभास. इसमें टेलिपैथी, पहले से आभास होना या परोक्षदर्शन जैसी चीजें आती हैं. दूसरा है, मस्तिष्क के जरिये कोई काम करना, जैसे बिना छुए चम्मच को मोड़ देना. तीसरा है, मृत्यु के बाद का संवाद, जैसे भूत प्रेत या आत्माओं से संवाद." असाधारण घटनाक्रम से जुड़े मनोविज्ञान को समझने के लिए वैज्ञानिक न्यूरोसाइंस की भी मदद ले रहे हैं. असामान्य परिरस्थितियों में कई बार हमारी आंखें अलग ढंग से व्यवहार करती हैं. कम रोशनी में आंखों...