आत्मा क्या होती हैं ?

By: Sohan rai
June 12, 2019 06:52am


1 / 3

आत्मा क्या होती हैं ?


आत्मा एक प्रकाश पुंज हैं जो की परम्प्रकाश पुंज का अंश हैं. पूरा ब्रह्म्हांड ब्रह्म उर्जा से चालित हैं . जिसमें यह पूरी सृष्टि निहित हैं . इस ब्रह्म उर्जा का न कोई आदि न अंत हैं .वह अति आनंददायक अति वृहद प्रकाश पुंज हैं ,जो कण कण में व्याप्त हैं . इस अनंत उर्जा को हम परमात्मा कहते हैं .आत्मा इसी परमात्मा से निकली हुई एक प्रकाश पुंज हैं .


2 / 3

आत्मा को हम एक स्वतंत्र आत्मा भी कहते हैं


परमब्रह्म उर्जा जब एक प्रकाश पुंज के रूप में निकल कर एक शरीर को धारण करती हैं तो वह आत्मा कहलाती हैं . इस आत्मा को हम एक स्वतंत्र आत्मा भी कहते हैं . जिस पल उर्जा एक आत्मा के रूप में शरीर को धारण करती हैं वही से उसकी अध्यात्मिक यात्रा शुरू हो जाती हैं .जब यह आत्मा परमात्मा रुपी उर्जा से निकल कर कई शरीरो से होते हुए वापिस परमब्रह्म प्रकाश पुंज के साथ एकीकर हो जाती हैं तो आत्मा को मोक्ष की उपलब्धि होती हैं और उसकी अध्यात्मिक यात्रा का अंत हो जाता हैं .


3 / 3

Comments

Popular posts from this blog

Hanuman chalisha ke gun

Raja Harischandra